संचारी रोग जागरूकता अभियान, कमिश्नर पहुंचे लमौरा

16

बेलाताल ( महोबा ) संचारी रोगों के प्रति चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज मंडलीय प्रशासनिक अमला लमौरा में जुटा।

इस मौके पर पहुंचे कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल गौरव दयाल ने कहा कि यह मौसम संचारी रोगों का है। इसलिए सभी को बरसाती पानी के प्रयोग पर ऐहतियात बरतने की जरूरत है। साथ ही इस मौसम में कीडे मकौडे व कीट पतंगे, मक्खियां भी बीमारियों के वाहक बन जाते हैं। उन्होंने गांववासियों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में समझाया। उन्होंने कोरोना वायरस से जुडी तमाम जानकारियां देते हुए मास्क पहनने व नियमित साफ सफाई पर जोर दिया।

बाद में सभी अधिकारी गांव की गलियों में निकल पडे। गंदगी , कूडा ,व कीचड देखकर कमिश्नर साहब खफा हो गए। उन्होंने पंचायत सचिव सौरभ को जमकर फटकारा। उन्होंने गांव की नियमित सफाई को कहा।

इस मौके पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी , मुख्य विकास अधिकारी हीरासिंह , उपजिलाधिकारी मोहम्मद ओवेश , तहसीलदार सुबोध मणि ,पुलिस चौकी इंचार्ज बेलाताल सुनील कुमार तिवारी ,खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार , पूर्ति अधिकारी कुलपहाड़ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुमन सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे ।

Click