संत राम प्रसाद चौधरी महाविद्यालय में संपन्न हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान मेला

22

अयोध्या:————–
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अगली खबर यूपी के जनपद अयोध्या से है। संत राम प्रसाद चौधरी स्मारक महाविद्यालय कौदैला में एक विज्ञान प्रदर्शनी वा विज्ञान मेले का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करके की गई ।इस दौरान बीए प्रथम ,द्वितीय वा तृतीय वर्ष के होनहार छात्रों ने चार्ट के माध्यम से जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, एग्रीकल्चर, मौसम विज्ञान से संबंधित एक दर्जन से ज्यादा वैज्ञानिक पहलुओं की चित्रकारी करते हुए पोस्टर वा चार्ट के माध्यम से झलकियां प्रस्तुत की। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे कुमार अशोक पांडे ने विज्ञान मेला में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शुक्ला जी ने बताया कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में बच्चों के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा ग्रामीण अंचल में भी बहुत ऐसे होनहार बच्चे हैं जिनका मार्गदर्शन माता-पिता गुरुजनों के द्वारा सही दिशा में किया जाए तो वह बच्चे आगे चलकर देश के सबसे बड़े वैज्ञानिक बन सकते हैं।

बाइट डाॅ मृदुल शुक्ला वैज्ञानिक।

बाइट डाॅ जेडी वर्मा प्रधानाचार्य संत राम प्रसाद चौधरी महाविद्यालय।
Click