संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रावास में फंदे से लटकता मिला छात्र का शव

204

महराजगंज, रायबरेली। छात्रावास में रहकर बीफार्मा की तैयारी कर रहे कोतवाली क्षेत्र के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रावास के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। छात्रावास में 19 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर पुर मजरे कैड़ावा गांव निवासी हिमांशु (19) पुत्र गोवर्धन का शव रायबरेली मनिका सिनेमा रोड स्थित आदर्श नवीन छात्रावास की पुरानी बिल्डिंग के कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। हिमांशु स्नातक के साथ ही बी फार्मा की तैयारी कर रहा था।

छात्रावास की पुरानी बिल्डिंग कमरा नं 2 में रहने वाला हिमांशु बगल के कमरा नंबर 3 में रह रहे सर्वेश के साथ खाना खाया करता था। दो माह पूर्व कमरा नंबर 2 में रह रहे साथी का सिलेक्शन ग्रुप डी में हो गया। तब से हिमांशु अकेला रहता था। हिमांशु अकेला होने की वजह से बगल के कमरा नं 3 के साथी सर्वेश के साथ ही सो जाता था।

बुधवार की रात खाना खाने के बाद सर्वेश को नींद आ गई और हिमांशु देर रात तक पढ़ाई करता रहा। रात करीब ढाई बजे सर्वेश की नींद खुली तो वह हिमांशु को बुलाने गया। कमरा अंदर से बंद देख सर्वेश ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो हिमांशु का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। जिसके बाद सर्वेश ने घटना की सूचना छात्रावास के अन्य छात्रों को दी।

घटना की सूचना पर आसपास के राजकीय छात्रावास, बाबू जगजीवन राम छात्रावास के छात्र भी इकट्ठा हो गए। बाबू जगजीवन राम छात्रावास के सीनियर छात्रों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर छात्र हिमांशु के शव को फंदे से उतारा और परिजनों को सूचना दी। साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के जवान लड़के की मौत से परिजन समेत गांव के ग्रामीण गमगीन नज़र आए।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click