संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

21

लालगंज (रायबरेली) , माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बैसवारा इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान, व्यावसायिक शिक्षा ,विषय की परीक्षा को सुचितापूर्ण नकल विहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक के विद्यालय पहुंचने पर केंद्र व्यवस्थापक डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, वाहय केंद्र व्यवस्थापक गया प्रसाद सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह और परीक्षा प्रभारी सुनील त्रिपाठी, उदय विक्रम सिंह, भवानी प्रसाद श्रीवास्तव, उग्रसेन सिंह ने स्वागत किया। निदेशक ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय काफी पुराना है। यहां पर परीक्षा पहले से नकल विहीन और गरिमापूर्ण संपन्न होती आ रही है। उन्होंने व्यक्त की कि गतवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र प्रदेश की टॉप टेन मेरिट अपना स्थान बनाएंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य ने बैसवारा इंटर कॉलेज को नित नई ऊंचाइयों पर इसी तरह पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर इंद्रेश बाजपेई, शालिनी साहू, कनकलता, धर्मराज, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋतुराज सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click