महोबा , महोबा हमीरपुर तिंदवारी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के साथ -साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। जिले के कनकुआ गांव के रहने वाले अजेंद्र सिंह पास डेढ़ करोड़ की कृषि योग्य भूमि के साथ एक राइफल भी है और उनकी पत्नी के पास 77 लाख रुपये से अधिक के आभूषण है। जबकि अजेंद्र सिंह 12 वीं पास हैं। और उनके पास आधा दर्जन गाड़ियां गाडियाँ हैं। हमीरपुर महोबा संसदीय सीट पर 20 मई को मतदान होना है जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सबसे पहले नामांकन किया।
उसके बाद बीते दिन समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत ने नामांकन दाखिल पत्र दाखिल किया है। अजेंद्र सिंह राजपूत मूलरूप से जिले के कनकुआ निवासी हैं। नामांकन पत्र दाखिल करते हुए सपा प्रत्याशी ने शपथ पत्र के जरिए अपनी संपत्ति का विवरण दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 1.02 करोड रुपये की चल और 2.90 करोड रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि पत्नी के पास 80.30 लाख रुपये की चल और 3 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास एक ट्रैक्टर है। चार लग्जरी कार है और वह एक जेसीबी है जिनकी कुल कीमत लगभग 62 लाख से अधिक बताई गई है। इसके अलावा उनके पास लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की 27 एकड़ कृषि योग्य भूमि है।
एक राइफल के साथ लगभग 11 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण है। आठ बैंक ऑन के खातों में 19 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जमा है जबकि उनके पास तीन लाख रुपये नगद कैश है और उनकी पत्नी के पास 1 किलो सोना 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब की उन्होंने बैंकों के माध्यम से 74 लाख रुपये का कर्ज भी ले रखा है। मतदान की तिथियां भी अब नजदीक आती जा रहीं है जिससे नामांकन के बाद प्रचार अभियान और तेजी पकड़ेगा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
संसदीय सीट से गठबंधन के सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, दर्शाई गई करोड़ों की सम्पत्ति
Click