संस्कृति विभाग और हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा कवि चेतन नितिन खरे राजधानी में हुए सम्मानित

14

महोबा , हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन और सुपरस्टार कवियत्री डॉ. अनामिका जैन अंबर के नेतृत्व में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय कवि कुंभ का आयोजन किया गया। कवि कुंभ का आयोजन जनवरी से हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के आगाज के रूप में किया गया। कवि कुंभ की शुरुआत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं संस्कृति विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम के कर कमलों से दीप प्रज्वलित करके हुई। इस कवि कुंभ में देश भर के चुनिंदा लगभग 400 कवियों ने काव्यपाठ किया। जिसमें जिले के मूल निवासी कवि चेतन नितिन खरे को सम्मानित किया गया।

कवि “चेतन” नितिन खरे वर्तमान में दिल्ली में रहकर अपनी साहित्य साधना कर रहे हैं। उन्होंने कल्पवृक्ष नामक पुस्तक की रचना की है। इसके अलावा आपके काव्यांकुर और काव्यधेनु नामक संयुक्त संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। आपने अपना परिचय देते हुए कहा हवन में मंत्र के संग गंध व अंगार बोलेगा, हमारी कलम बोलेगी तेरा अखबार बोलेगा, मैं आल्हा और ऊदल की महोबा की धरा का हूं, जहां का बोलता पानी वही संसार बोलेगा। कवि कुंभ में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, फिल्मी गीतकार संतोष आनंद, डॉ. हरिओम पंवार, डॉ. प्रवीण शुक्ल दिल्ली, सर्वेश अस्थाना, कवि अमित शर्मा, मुंबई से अभिनेता गजेंद्र चौहान महाभारत के युधिष्ठिर, अभिनेता मनीष बाधवा गदर 2 के हामिद इकबाल, फिल्मी गीतकार एम तुराज सहित अनेक दिग्गज उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click