सचिन रस्तोगी बने बराती लाल गंगाराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक

28

लालगंज (रायबरेली) ,कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई सचिन रस्तोगी को विद्या भारती से संबद्ध बराती लाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का प्रबंधक बनाया गया।  बाल कल्याण समिति की आयोजित बैठक में संचालन समितियों में बदलाव किया गया। सर्वसम्मति से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व व्यवसाई सचिन रस्तोगी को बराती लाल गंगाराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का प्रबंधक मनोनीत किया गया। सचिन रस्तोगी करीब 30 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं।

द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता के साथ वह संघ के कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। बैठक में बिशुनखेड़ा इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता हरिद्वार सिंह को समिति के अधीन संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का प्रबंधक बनाया गया जबकि इंदू बाजपेई संस्था की अध्यक्ष बनाई गई। वहीं अनंत पांडेय को बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कैलाश वाजपेई को सरस्वती शिशु मंदिर का प्रबंधक बनाया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह संजय सिंह, विभाग संघ चालक अमरेश बहादुर सिंह, विभाग प्रचारक राहुल, जिला प्रचारक बृजेश, पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडेय सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click