पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने एम्स परिसर में पिता की स्मृति में बने विश्रामगृह का किया लोकार्पण।
लालगंज (रायबरेली) , माता-पिता ही हमारे शुभचिंतक होते हैं। वही हमारे सुख दुख और उन्नति के विषय में हर वक्त चिंतित रहते हैं। हमें सदैव अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए। सच्चे अर्थों में माता-पिता ही धरती के जीते जागते भगवान हैं। उक्त विचार पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में अपने पिता ठाकुर रतन पाल सिंह अतिथि विश्राम स्थल के लोकार्पण समारोह के दौरान कही। आपको बताते चलें कि पूर्व विधायक ने एक बार फिर दान वीरता का एक बड़ा आयाम गढ़ते हुए पिता ठाकुर रतन पाल सिंह की स्मृति में एम्स परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों को ठहरने के लिए सवा दो करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अतिथि विश्रामगृह का निर्माण कराया। बृहस्पतिवार को विश्रामगृह का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व विधायक मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर विश्रामगृह को एम्स प्रशासन को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी विश्रामगृह में 144 लोगों को ठहरने की सुविधा है। उन्होंने विश्रामगृह को और अधिक विस्तार देने की इच्छा व्यक्त की। कहा कि दो मंजिल निर्माण होने से 500 लोगों के ठहरने की सुविधा मिलेगी। इससे दूर दराज से इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। पूर्व विधायक ने बैसवारा क्षेत्र की बालिकाओं के लिए जिला मुख्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल बनवाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सिविल लाइन में हॉस्टल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विश्राम स्थल पर लगी ठाकुर दानवीर रतन पाल सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण और अतिथि सम्मान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। और विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने पूर्व विधायक के प्रयासों की जमकर सराहना की। कहा कि लोक कल्याण के लिए विधायक की ओर से लिए जा रहे कार्य स्तुत्य हैं। संस्थान के उपनिदेशक सरोज सिंह ने पूर्व विधायक के सराहनीय कार्य के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। कहा कि एम्स परिवार उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात शिक्षाविद् वीरेंद्र शुक्ला ने किया। इस मौके पर एम्स के चिकित्सीय स्टाफ के अलावा सतांव के ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सूर्यवंशी, डॉ. ओपी सिंह, डॉ. एमडी सिंह, हरिनाम सिंह, रमाशंकर वैद्य, डॉ. आशीष तिवारी, प्रोफेसर आरएन सिंह, सुखेंद्र बहादुर सिंह भैयाजी, संतोष तिवारी, दीपक सिंह, संजय तिवारी व पत्रकार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
सच्चे अर्थों में माता-पिता ही धरती के भगवान: सुरेंद्र बहादुर सिंह
Click