सड़क एवं पुल निर्माण न कराए जाने पर सलुहा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

18

महोबा , विकासखंड चरखारी के ग्राम सलुहा में सड़क एवं पुल निर्माण न कराए जाने पर ग्रामीणो का गुस्सा चुनाव के दौरान देखने को मिल रहा है। ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर गांव के बाहर बैनर लगा बैठ गए है।
तहसील चारखरी अन्तर्गत ग्राम सलुहा के ग्रामीण अपनी नाराजगी जताते हुए बैनर लगा कर बैठ गए उनका कहना है कि सलुहा से ग्राम गहरा तक सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य आज तक नही हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणो ने कहा कि चुनाव आते ही नेता जी झूठे वादे करते है और जब चुनाव जीत जाते है तो यहाँ पर भूल कर नही आते है और हम ग्रामीणो की समस्या जस की तस बनी रहती है। ग्रामवासी सलुआ निवासी जयकरण अहिरवार ,भगवान सिंह भदौरिया पूर्व प्रधान रामपाल पूर्व प्रधान भागीरथ श्रीवास ,राम विदेशी गुप्ता देवी गुप्ता जगत सिंह राजाराम प्रकाश, राजाराम कुशवाहा , बृजेन्द्र गौतम बहुजन क्रान्ति मोर्चा आदि ने कहा कि हम चुनाव का बहिष्कार करते है। गाव के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण बैनर लगा गाव के बाहर बैठे हुए है। कहा कि पुल एवं सड़क नही तो वोट नही। गांव की समस्या से निजात न मिलने पर ग्रामीणो द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click