महोबा , सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर नायब तहसीलदार ने रस्म अदायगी कर चंद दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया और बाकी दुकानदारों का सड़क किनारे अतिक्रमण बरकरार है। प्रशासन के इस तरह के अतिक्रमण अभियान की चर्चा का बाजार गर्म है। क्योंकि पंचमुखी चौराहे पर बीते दिनों सिर्फ एक दुकानदार पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा था बाकी दुकानदार आज भी सड़क किनारे अपनी अपनी अस्थाई दुकानें बना कर अतिक्रमण किए है। सड़क किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण बरकरार है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का दावा कर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। करीब चार किलोमीटर के दायरे में स्थित कस्बा अतिक्रमण की चपेट में है। जगह-जगह पटरियों के साथ सड़क तक अवैध कब्जा है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास , बस स्टैंड , पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर यहां की शक्ल बिगाड़ रखी है। लोगो को यातायात करते समय असुविधा का सामना करना पड़ता और आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई रस्म अदायगी, चर्चा का बाजार गर्म
Click