सड़क निर्माण में धांधली को लेकर ठेकेदार व लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया

73

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के हरदोई गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली को लेकर ठेकेदार व लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महराजगंज बछरांवा मुख्य सड़क मार्ग से हरदोई गांव तक 1 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को मानकों की अनदेखी कर बनाई जा रही सड़क पर तारकोल व गिट्टी की कमी की वज़ह से जगह जगह उधड़ती सड़क देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों को आरोप था कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने जमकर खेल किया है। मानक से कम और घटिया निर्माण सामग्री लगाई है। इसी का नतीजा है कि सड़क उखड़ने लगी है। प्रदर्शन कर रहे महेंद्र कुमार, राम देव, अनुपम सहित दर्जन भर ग्रामीणों ने  कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों की उदासीनता से मानक विहीन सड़क बनाई जा रही है। यदि मानक को ठीक न किया गया तो ग्रामीण आंदोलनके लिए बाध्य होंगे। जे ई हरिवंश गोपाल ने बताया कि ग्रामीणों से बात हुई है। रोलर खराब हो गया था। जिसके कारण कुछ समस्या आई थी। मानक को ध्यान मे रख कर ही निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click