●कुएं के लोकार्पण से कई मुहल्लों को मिलेगी पानी से राहत
बाँदा –गर्मी आते ही पानी की दिक्कतें सुरु हो जाती है इस भीषण गर्मी में पिछले एक माह से जल संकट झेल रहे शहर के कई मुहल्लों में पानी का भीषण संकट व्याप्त हो गया था शहर में एक कुआं ध्वस्त हो जाने के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ जिससे शहर के कई मुहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया था लेकिन आज लोगो को राहत मिली ।
गौरतलब है कि शहर के रफीक कुँए के ध्वस्त हो जाने के कारण पिछले एक माह से पानी के संकट से जूझ रहे शहर के अलीगंज, खाई पर, गुलाब बाग के निवासियों आज राहत मिल गई पिछले महीने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इस कुँए का निरीक्षण किया था साथ ही जलसंस्थान को निर्देश भी जारी किए थे कि जल्द ही इस कुँए की सफाई करवाकर व कुँए की मरम्मत करवाकर स्थानीय जनमानस को पेयजल की समस्या से निजात दिलाये । इसी क्रम में आज सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व सांसद आर.के.पटेल ने इस कुँए का लोकार्पण कर जनमानस को सौप दिया। जिससे लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई । इस मौके पर जलसंस्थान के अधिशाषी अभियंता वीरेन्द्र श्रीवास्तव, जल संस्थान ठेकेदार महेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ,स्वदेश शिवहरे गोलू सहित जल संस्थान के अवर अभियंता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।