सदर से अदिति सिंह तो हरचंदपुर से राकेश सिंह को भाजपा से मिला टिकट

292

भाजपा के दो बागी विधायकों को भाजपा ने सदर और हरचंदपुर से दिया टिकट

रायबरेली –सदर विधानसभा सीट से विधायक अदिति सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इससे पहले ही वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। इसके बाद भी उनके कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी। इन तमाम चर्चाओं पर कांग्रेस नेता ने विराम लगा दिया है।वही आज अदिति सिंह को सदर विधानसभा से टिकट भाजपा पार्टी ने दे दिया है तो वही हरचंदपुर से राकेश सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है वही अन्य 4 बची विधानसभाओ में भाजपा ने अपना पाशा नही खोला हैं जिसको लेकर क्षेत्र की जनता व टिकट पाने का दावा करने वाले प्रत्याशियों में हलचलें तेज हो गई हैं। सूत्रों की माने तो हरचंदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह ने कांग्रेस से अभी तक कोई ऑफिसियल इस्तीफा नही जारी हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बताते चले भाजपा से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई राकेश सिंह हैं जो पूर्व में हरचंदपुर से कांग्रेस से विधायक थे । विगत दिनों आईटीआई स्टेडियम में औपचारिक रूप से राकेश सिंह को स्वयं मुख्यमंत्री ने उनको स्वयं अपने हाथों से शाल पहनाकर उनको भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click