रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा—- बांदा वैश्विक महामारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेशिक भाजपा संगठन के निर्देशानुसार सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद बांदा के ग्राम गंछा पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों के कुशल क्षेम जानने के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर का वितरण कर मौजूद लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की वितरण कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत में नवविवाहित वधु को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराकर की गई इस दौरान लोगों का वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया गया कोरोना कर्फ्यू के दौरान केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लोगों के लिए जो जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसके बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान की गई जिससे कि पात्र लोग सरकार की मंशा के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा ले सके इस दौरान प्रभा गुप्ता द्वारा मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को बताने के साथ-साथ कहा गया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व कारण ही विश्व के बहुत से प्रमुख देश भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं भारत सरकार द्वारा पूर्व में की गई विदेशी कूटनीतिक यात्राओं के अभूतपूर्व परिणाम इस महामारी के दौरान हमें प्रत्यक्ष रूप में दिखाई दे रहे हैं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक कदम इस महामारी से निपटने के लिए उठाए गए हैं वह पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है उपस्थित लोगो को बताया गया कि इस महामारी से बचाव के लिए हमें नियमित मार्क्स सैनिटाइजर के साथ-साथ वैक्सीनेशन कराना अति आवश्यक है तभी हम इससे अपना अपने समाज जिले प्रदेश एवं देश के लोगों का बचाव कर सकते हैं इस दौरान प्रमुख रूप मौजूद लोगों में निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता, समाजसेवी दीपू मिश्रा शुभम गुप्ता एवं दुलीचंद यादव जी सेक्टर प्रमुख बाबू प्रसाद यादव का सराहनीय मौजूदगी रही एवं सैकड़ों ग्रामीण वासी उपस्थित रहे ।