सद्भावना भवन में महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन

29

महोबा , ब्रह्माकुमारी सदभावना में महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुधा बहन ने विशेष अतिथि के रूप में एम्स हॉस्पिटल भोपाल से पधारे डॉ शशांक बंसल भाई का अपने आशीर्वचन देते हुए मधुर शब्दों से स्वागत किया। इसके तत्पश्चात ही डॉ0 शशांक बंसल भाई ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हमारा लक्ष्य कैंसर से संबंधित चुनौतियों का सामना करने वाली महिलाओं के लिए शीघ्र पता लगाने, रोकथाम और सहायता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

सम्मानित अतिथि वक्ता डॉ. शशांक बंसल कैंसर विशेषज्ञ एम्स भोपाल ने कैंसर जागरूकता पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि से सत्र में संकेत दिया। और साथ ही कहा की ये कभी न सोचे की दूसरा कोई बीमार है हमे कुछ नही होगा ऐसा कभी न हो वो अच्छी बात है लेकिन हमें अपने आपमें सावधानी बरतना बहुत जरूरी है और साथ ही जोखिम कारक और उपलब्ध संसाधनों सहित आवश्यक विषयों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के चलते बीके जयदेवी बहन एवम बीके सुदामा बहन ने तिलक और बैज के द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल बीके बबिता बहन , बीके रिचा बहन , बीके प्रतीक्षा बहन , बीके मुकेश भाई एवं अन्य बीके भाई बहनें शामिल हुए।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click