सफल शुरुआत कार्यक्रम में इंडोनेशिया से आए अतिथि का स्वागत

109

ब्लॉक मांधाता —सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी द वैक्सीन अलायंस हिंदुस्तान लीवर लाइव बॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है, यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीरो से 2 वर्ष के बच्चों का पूर्ण रूप से टीकाकरण और खास मौकों पर साबुन से हाथ धोने की आदत में बढ़ावा देना है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत माता-पिता को बच्चों के लालन-पालन टीकाकरण और साबुन से हाथ धोने सहित अच्छे पोषण साफ-सफाई उम्र के अनुसार बौद्धिक विकास से जुड़ी गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु ,टूल्स का प्रयोग किया जाता है।

और इसी क्रम में आज मांधाता ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगदीशपुर से भैया राम वर्मा ,व सराय भूपत से अशोक कुमार ने इंडोनेशिया से आए अतिथि का स्वागत किया, और कार्य समीक्षा किया गया, जहां पर टीकाकरण व खास मौकों पर साबुन से हाथ धोने मैं काफी बदलाव देखने को मिला है, सफल शुरुआत कार्यक्रम से RC मनोज सिंह, DC नीतू मिश्रा, व ब्लॉक समन्वयक उमेश चंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील की कि बच्चे की सफल परवरिश के 4 बुनियादी बातों पर संपूर्ण रुप से चर्चा व जागरूक किया ,जहां पर आंगनवाड़ी, गुंजन कौशल ,उमा सिंह ,माधुरी कुमारी, रामलली पांडे, व आशा, सावित्री मौर्य क्रांति, रेखा, रितु, बिटोला ,चंद्र आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click