जिसके चलते कार में बैठे दो लोग घायल हो गये। एम्बुलेन्स व आस पास के लोगो की मदद से दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दोनो का इलाज कर घर भेज दिया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के कैर चौराहे की है। सब्जी लदी एक पिकअप सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। वहीं अहोरवा भवानी से रायबरेली जा रहे कार सवार खेखरूआ निवासी फते बहादुर सिंह (63) पुत्र राज बक्स सिंह की कार अचानक अनियन्त्रित हो पिकअप में जा टकराई।
गनीमत रही कि टक्कर से कार के दोनो एयर बैग खुल गये जिससे फते बहादुर को मामूली चोट आयी तो वहीं कार में बैठी साक्षी सिंह (24) पुत्री विनय कुमार सिंह के सिर में भी हल्की चोट आ गयी। अस्पताल पहुंचें दोनो घायलों को इलाज कर चिकित्सकों ने उन्हे घर भेज दिया।
- अशोक यादव एडवोकेट