सभी बंधनों से मुक्त हो घर की चौखट से बाहर निकल रही महिलायें : प्रीती सिंह

30

रिपोर्ट – दीपक ‘राही’

रायबरेली – विश्व महिला दिवस पर ऊंचाहार के अरखा पंचायत घर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता की शपथ लेकर मनाया । मुख्य रूप उपस्थित से परियोजना की ब्लाक समन्यवयक प्रीती सिंह ने कहा कि अब महिलाएं सभी बंधनों से मुक्त होकर घर की चौखट से बाहर निकल रही हैं । सबसे अहम है कि शिक्षित होकर महिलाएं समाज के उत्थान में अपनी सहभागिता दे रही हैं । स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कई घरों की एकता मजबूती से बन रही है । नियमित बैठक और बचत की जानकारी लेते रहने से आत्मबल मजबूत होता है । महिलाओं को अब समझना होगा कि मातृ शक्ति ही समाज के उद्गम का आधार हैं । प्रभु महिला स्वयं सहायता समूह बेहरामऊ की अध्यक्ष अंशुल यादव ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में समाजिक स्तर पर महिलाओं की हिस्सेदारी नित प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । राष्ट्र के उत्थान में महिलाओं का अहम योगदान है । महिलाओं की शिक्षा में सुधार से ही राष्ट्र को विकसित बनाया जा सकता है । इस मौके पर कृष्णा देवी, मायावती, ज्ञानवती, मीना सहित दर्जनों समूह की महिलाएं मौजूद थी ।

Click