समाजसेवी नीरज सिंह कर रहे हैं ज़रूरतमंदों की मदद

13

रायबरेली। अमावा रायबरेली ब्लॉक क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक क्वारेन्टीन होम पर युवा समाजसेवी नीरज सिंह ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र में बने क्वारेन्टीन होम पर जाकर के प्रदेश से आए हुए परदेसी बाबू को फल वितरण किया। नीरज सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि समाज के उन गरीब असहाय लोगों को मेरे द्वारा हर संभव मदद दिलाने का प्रयास लगातार लाख डाउट दौरा किया जा रहा है। मेरा मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। मेरे द्वारा लगातार ब्लॉक क्षेत्र के उन गरीब असहाय लोगों को राहत सामग्री आटा, चावल, दाल, लंच पैकेट, पूरी सब्जी आदि का निशुल्क वितरण डोर टू डोर जाकर किया जा रहा है। अमावा स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल स्वामी दयानंद पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर त्रिपुला चौराहा स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में बने सेंटर है। इनमें लगभग 300-400 व्यक्ति रह रहे हैं जिनको समाजसेवी नीरज सिंह द्वारा निशुल्क फल वितरण किया गया। वही लगातार बहराना गल्ला मंडी दक्षिणा का पुरवा अमावा में झुग्गी झोपड़ी वालों को भी समाजसेवी नीरज सिंह द्वारा निशुल्क राशन पानी भोजन पहुंचाया जा रहा है।इस मौके पर लल्लन सिंह, राजन सिंह, श्रवण कुमार शुक्ला, चंद्र मोहन त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख भगवती सिंह मौजूद रहे।

Click