सम्पूर्ण समाधान दिवस

43

महराजगंज रायबरेली , शासन द्वारा शनिवार कों आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते मंगलवार कों तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 67 शिकायतें आई जिनमें मात्र 05 का निस्तारण हुआ। बताते चले की मंगलवार कों सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंची डीएम हर्षिता माथुर के समक्ष राजस्व संबंधी सर्वाधिक 29 मामले आए जिसमें सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी के मुद्दे प्रमुख रहे। मौके पर हलोर प्रधान पति रिंकू चौधरी ने पट्टा अवैध होने के बावजूद पैसा लेकर लेखपाल द्वारा लोगो कों जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया। ताजुद्दीनपुर निवासी हरिहर सिंह ने गांव में नियुक्त रोजगार सेवक देवनाथ द्वारा मनरेगा मजदूरी भुगतान में भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। कस्बे की शांति नगर सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा वार्ड में जर्जर विद्युत पोल बदलने व रविवार कों साफ सफाई कराने का मुद्दा उठाया। रिंकू जायसवाल द्वारा मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने तथा मेला ग्राउंड से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग। अटर गांव निवासी रामलखन द्वारा लेखपाल राजेंद्र भारती पर चक मार्ग में गलत नाप की शिक़ायत की। कस्बा निवासी शमसुल हक द्वारा चंदापुर चौराहा स्थित मकान के बाहर अवैध रूप से खड़े रहने वाले टैम्पो की शिकायत डीएम से की। डीएम हर्षिता माथुर द्वारा सभी शिकायतो कों गुणवत्ता एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए। मौके पर कप्तान अभिषेक अग्रवाल, सीएमओ वीरेंद्र सिंह, एसडीएम राजित राम गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, ईओ अपर्णा मिश्रा सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। राजभवन में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्यपाल आनंदी बेन के हाथों प्रशस्ति पत्र पाए पुरासी क्षेत्र के प्रगतिशील किसान गंगासागर पांडेय द्वारा तहसील सभागार पहुंच डीएम हर्षिता माथुर कों विपरीत जलवायु में कड़ी मेहनत व लगन से अपने खेतो में जैविक विधि से लगे पेड़ों के कश्मीरी बेर की टोकरी भेंट की। जिसकी सराहना डीएम ने भी की।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click