सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गयी

53

तहसील सभागार में डीएम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गयी। इस दौरान कुल 78 शिकायतें आई जिनमें मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
    आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में महराजगंज नगर पंचायत शांती नगर की सभासद ऊषा त्रिपाठी नें वार्ड में खड़े दो जर्जर विद्युत पोल बदलवानें एवं एक वर्ष पूर्व भरे गए वृध्दावस्था पेंशन दिए जाने की मांग की। कस्बे के घेरा निवासी विनोद सिंह नें नगर पंचायत से राजकीय बालिका इंटर कालेज के बगल से आरसीसी रोड निर्माण की मांग की। पूरे मोती मजरे ज्योना निवासी जगजीवन नें हल्का दरोगा दिनेश गोस्वामी पर बिना जांच गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया वहीं सचिव आदित्य कुमार एवं सहायक पंचायत पर रोस्टर के बावजूद पंचायत भवन से गायब रहने का आरोप लगाया। बीजेपी मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय द्वारा सीएचसी महराजगंज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था सहित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

शिवगढ़ मोड बल्ला निवासी अभयदीप गुप्ता नें दिनेश कुमार (भल्लू) पर फर्जी बैनामें में गलत चौहद्दी डाल जमीन कब्जा करने की नीयत से फर्जी मुकदमा लिखाने की बात कहीं। सुल्तानपुर निवासी सुशील कुमार नें बालू की सिल्ट एवं घास जमा होने से शोभापुर स्केप की खुदाई कराए जाने की मांग की। इस दौरान एसपी अभिषेक अग्रवाल, सीएमओ वीरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, एसडीएम राजितराम गुप्ता, सीओ यदुवेन्द्र बहादुर पाल, कोतवाल बालेन्दु गौतम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट

Click