मौदहा हमीरपुर – खंड विकास क्षेत्र मौदहा में विकास कराने के लिए सरकार ने भले ही करोड़ों रुपया पानी की तरह खर्च कर ग्रामीण जनता को सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया हो लेकिन उसी के नुमाइंदों की लापरवाही के चलते इन योजनाओं के लिए आए धन में आपसी बंदरबांट की जा रही है। क्षेत्र के ग्राम रोहारी में बन रही आरसीसी सड़क में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं हालांकि खंड विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।। अवगत हो कि खंड विकास क्षेत्र मौदहा के ग्रामीण अंचलों में विकास की गंगा बहाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रधान करने का प्रयास किया लेकिन उसी के नुमाइंदों की लापरवाही व मनमानी के चलते गांवों के विकास कार्यों के लिए आया लाखों रुपया मनमाने ढंग से ठिकाने लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम रोहारी में प्रकाश में आया है जहां गांव के अंदर क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाई जा रही डेढ़ सौ मीटर आरसीसी सड़क में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। यहां ठेकेदार द्वारा पूर्व में बिछे खड़ंजा के ऊपर मिट्टी व उसके ऊपर गिट्टी डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मानकों को ताक में रख ठेकेदार अपनी मनमानी करने पर उतारू है जिस पर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। गांव के कमलेश कुमार व और वह दीपू ने बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उचित तरीके से सड़क व नालियां ना बनने से उनके घरों में बरसाती पानी भरना तय है। उक्त सड़क श्रीपाल के मकान से रामदास के मकान तक बनना है जिसकी लागत ₹632635 है। अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क के नाम पर कुछ रुपया खर्च कर इस धन को अपने ढंग से ठिकाने लगाया जा रहा है। जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी एस बी सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है।