सरकार वा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज ड्रग इंस्पेक्टर महोबा आशुतोष चौबे ने चरखारी के स्वाति मैडिकल स्टोर, धुरिया मेडिकल स्टोर , मां काली मेडिकल स्टोर,एवम पनवाड़ी में मदर्श मैडिकल स्टोर देवगन पूरा,प्रजापति मेडिकल स्टोर अजनर,महोबा में चौहान मेडिकल स्टोर नारुपुरा ,अपना मेडिकल स्टोर सुभाष चौकी ,जनता मेडिकल स्टोर सुभाष चौक ,अनुपम मेडिकल स्टोर ऊदल चोक ,ड्रग इंस्पेक्टर श्री चौबे ने बताया की मेडिकल स्टोरों पर ,कोरेक्स सिरप, फैंसीड्रिल सिरप, अल्प्रजोलम वा मेट्रोजिल बिना डॉक्टर की पर्ची के नही दे सकते लेकिन कुछ मेडिकल वाले ये प्रतिबंधित दवाएं बराबर दे रहे थे जिस पर श्री चौबे ने मुखबिर को भेजकर पाया गया की अपना मेडिकल सुभाष चौक एवम अनुपम मेडिकल स्टोर ऊदल चौक में कोरेक्स डी एक्स, मेट्रोजिल वा सिप्लॉक्स आई ड्रॉप बिना पर्चे के दिए गए जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी चरखारी में भी सभी मेडिकल वालो को चेतवानी दी गई की अगर प्रतिबंधित दवाएं बिना पर्चे के दी गई तो कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सरकार के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर महोबा ने प्रतिबंधित दवाओं को मेडिकल पर खंगाला
Click