सरीला के बसरिया गाँव मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

7

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से जलालपुर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बसरिया गांव में में चौपाल लगाकार ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व शान्ति पूर्ण मतदान करने की अपील की वहीं सख्त हिदायत दी कि चुनाव में जो व्यवधान पैदा करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने  अतिसंवेदनशील बसरिया गांव   में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। व बच्चों को पेन कापी देकर पुरस्कृत किया। चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी इच्छा के अनुसार करें।इस दौरान उपजिलाधिकारी सरीला खालिद अंजुम व सीओ सरीला अखिलेश राजन, थाना प्रभारी जलालपुर विजय सिंह मौजूद रहें।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click