सर्दी के सितम से निपटने के लिए जलवाया अलाव- पूर्व सैनिक राजेश यादव

27

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज रायबरेली ग्राम पंचायत ऐहार मे पूर्व सैनिक ने सर्दी के सितम से निपटने के लिए जलवाया अलाव पूर्व सैनिक राजेश यादव निवासी पूरे करवती मजरे ऐहार ठंडी के सितम को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराई चौराहों पर आने जाने वाले राहगीरों को मिल सके राहत इन दोनों सर्दी के गहरे कोहरे की चादर में लिपटा हुआ जिससे लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चलें बच्चे जवान और बूढ़े सभी लोग घरों में कैद होकर रह गए। अलाव सेकते देखे जा रहे लोग।बता दें कि इस दर्द भरी ठंड की मार से कोई भी अछूता नहीं दिख रहा है।इसका असर सभी पर भारी पड़ रहा जंगली जानवरों सहित पेड़ पौधों पर भी भारी पड़ रहा है जंगल में पेड़ की पत्तियां मुरझाने लगी वहीं आसपास के किसानों को खेतों में लगी फसल आलू को पाला मारने का डर सताने लगा वही ठंड को देखते हुए पूर्व सैनिक ने अपने कोटे से क्षेत्र में कई जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही हैं।वहीं पूर्व सैनिक राजेश यादव ने बताया कि इस ठंडी भरे सितम में लोगों को अलाव की बहुत सख्त जरूरत है। जिसको देखते हुए बाबा बालेश्वर मंदिर धाम बाल्हेमऊ चौराहा सुधीर पाण्डेय पान भण्डार ऐहार सहित कई चौराहों पर लकड़ी की सुविधा कराई गई है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके ऐसे कार्यों को करने के लिए जितना हमसे हो सकता मैं आम जनमानस की सेवा करता रहूंगा हम तो सैनिक हैं।लोगों की सेवा करना परम धर्म है। ऐसे कार्यों को देखते हुए पूर्व सैनिक की क्षेत्र में भूर भूर प्रशंसा की जा रही हैं।

Click