पनवाड़ी , राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने बीते दिनों सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और हत्या के जल्द खुलासे की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बुधवार सुबह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मृत अजयकांत सोनी के साथ दिन दहाड़े हुई वारदात पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन वायदे के मुताबिक 10 तारीख तक वारदात का राजफाश नहीं कर सका तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 11 फरवरी से जिला भर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तालाबंदी की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि 25 जनवरी की शाम हुई इस वारदात से व्यापारी जहां दहशत में हैं, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से आपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह घटना का अनावरण जल्द करे। गुप्ता ने मृत सर्राफ की पत्नी और बच्चों के लिए राज्य सरकार से एक करोड़ रुपए की धनराशि मुआवजा दिए जाने की मांग की।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सर्राफ लूट कांड : व्यापारी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
Click