सहायक अध्यापक ठगी का शिकार, साइबर सेल से लगाई गुहार

29

बीकापुर/अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर चकडूहिया निवासी लल्लन प्रसाद पुत्र झींगुर सहायक अध्यापक के खाते से 10 हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिया, खाताधारक को इसकी सूचना जब मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से मिली, प्राप्त मैसेज के आधार पर खाताधारक अपनी नजदीकी शाखा के भारतीय स्टेट बैंक पहुंचा जहां पर इसकी सूचना वहां पर कार्यरत मैनेजर को दी, सूचना मिलने के आधार पर बैंक कर्मचारी ने खाता धारक का खाता होल्ड कर दिया, खाता धारक का खाता होल्ड करने के बाद बैंक के कर्मचारी ने कहा इसमें बैंक की कोई गलती नहीं है खाताधारक बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बोले कि जब पैसा बैंक में ही नहीं सुरक्षित रहेगा तो कहां रहेगा, इसकी जिम्मेदारी कार्यरत बैंक के कर्मचारी भी नहीं ले रहे हैं खाताधारक ने यह भी बताया कि आधार कार्ड इसीलिए लगवाया गया है ताकि खाते से पैसा काट लिया जाए उक्त मामले को देखते हुए खाताधारक ने इसकी सूचना कोतवाली बीकापुर में भी दी है।भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर पर कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या को उनसे भी अवगत कराया है खाताधारक लल्लन प्रसाद ने साइबर सेल को भी इस घटना की सूचना देकर जानकारी मुहैया कराने की मांग की है।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

Click