साइबर कैफे पर आखिर क्यों रेलवे पुलिस ने की छापेमारी

28

साइबर कैफ़े संचालक व डाटा एवं दस्तावेजों को साथ लेकर गई रेलवे पुलिस

शिवगढ़ रायबरेली- शिवगढ़ कस्बे में उस समय हडकम्प मच गया जब कस्बे में संचालित एक साइबर स्टेशन पर रायबरेली रेलवे पुलिस छापेमारी कर कम्प्यूटर, मोबाइल फोन और दस्तावेज खंगालने लगी। करीब तीन घण्टे तक रेलवे पुलिस पूछताछ करने के साथ ही कम्प्यूटर और दस्तावेज खंगालती रही,जिसके बाद डाटा और दस्तावेज के साथ ही साइबर स्टेशन संचालक को रेलवे पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। गौरतलब हो कि शिवगढ़ कस्बे में संचालित साइबर स्टेशन पर रायबरेली रेलवे पुलिस ने रविवार को दोपहर करीब 12 बजे छापेमारी की। कस्बे वासियों के मुताबिक शादी वर्दी में सुबह करीब 10 बजे रेलवे का एक पुलिसकर्मी पहले साइबर स्टेशन पर आया और ऑनलाइन एक टिकट बुक कराया।

उसके बाद करीब 1 घण्टे बाद एक बोलेरो से चार पुलिसकर्मी रेलवे विभाग के आए और साइबर स्टेशन के संचालक मोहम्मद इमरान से पूछताछ करते हुए कम्प्यूटर खंगालने लगे। करीब 3 घण्टे तक कम्प्यूटर खंगालने के बाद लगभग 100 पन्ने का कम्प्यूटर से डाटा भी निकाला। जिसके बाद रेलवे पुलिस कम्प्यूटर से निकाले गए डाटा एवं अन्य दस्तावेजों के साथ ही साइबर स्टेशन पर मौजूद मोहम्मद इमरान को अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपरान्ह 3 बजकर 15 मिनट पर चली गई। इस बारे में रेलवे पुलिस के पुलिसकर्मियों पूछा गया तो उन्होने बताने से इन्कार कर दिया। शिवगढ़ थाना प्रभारी शिवगढ़ राकेश चंद्र आनंद से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमें नहीं मालूम कि कौन आया था। मौके पर मौजूद एसआई मायाराम ने बताया कि गलत तरीके से रेलवे टिकट निकालने की शिकायत किसी ने रेलवे विभाग से की थी जिस पर रेलवे पुलिस ने छापेमारी के दौरान साइबर स्टेशन संचालक मोहम्मद इमरान को अपने साथ लेकर गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click