सात दिवसीय आत्मरक्षा कैंप का समापन समारोह संपन्न

18

वाराणसी: लोहता (01/11/2020) रविवार, दक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट इंडिया व टस्सका के द्वारा सरहरी गाँव स्थित यूनिवर्सल स्टडी एकेडमी के प्रांगण में विगत सात दिनों से चल रहे नि:शुल्क आत्मरक्षा कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ किया गया कार्यक्रम में बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया आकांक्षा, खुशबू, रूबी, अंजली व अन्य बालिकाओं ने सात दिनों में सीखे हुए आत्मरक्षा की कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आए दिन महिलाओं पर हो रहे हिंसा अराजकता को देखते हुए आज के दौर में सभी लड़कियों को कराटे आत्मरक्षा का ट्रेनिंग लेनी चाहिए ऐसे मे समय में दक्ष एकेडमी की मार्शल आर्ट टीम निःशुल्क बच्चों को ट्रेनिंग देने का कार्य बहुत ही सराहनीय है !
पशु विभाग के डा०राम मोहन ने कहा कि सेंसई परमतोष विश्वकर्मा और सेंसई अजय कुमार जी समय- समय पर बालिकाओ के लिए कैंप लगाकर प्रशिक्षण दे रहे है यह एक आत्मरक्षा के साथ रोजगार का साधन भी है आप पुलिस, आर्मी या किसी बडे़ अधिकारी भी बन सकते है ।
काशी स्पोर्ट्स इंडिया के द्वारा आत्मरक्षा कैम्प में प्रतिभागियों को टी-शर्ट दिया गया विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सरहरी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आज के दौर में अत्याचार अन्याय अराजकतत्व के बढ़ जाने से हमारा समाज में बच्चियां सुरक्षित नहीं है इस समय में सेल्फ डिफेंस कराटे की ट्रेनिंग दिया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक बच्चियां इस कला को सीख सकें अंत में अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया संचालन आवेश आशुतोष ने किया अध्यक्षता यूनिवर्सल स्कूल के डायरेक्टर अरविंद कुमार पटेल ने किया इस मौके पर अजय पटेल, सेंसई विकास, मोनिका, छविनाथ सोनी, संदीप, आकांक्षा, अंजलि, रूबी, खुशबू, आकांक्षा, स्वर्णलता, तेज बहादुर, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर विपिन, महामंत्री आलोक पाण्डेय, सरहरी सेक्टर अध्यक्ष बबलू विश्वकर्मा, संदीप, सतीश, नीतू आदि लोग मौजूद रहे !

रिपोर्ट
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click