सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

98

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ में नाइस कम्प्यूटर संस्था द्वारा कराये गए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 में अबकी बार फिर छात्राओ ने बाजी मार दी।
    बताते चलें कि डलमऊ के मुराई बाग में स्थित नाइस कम्प्यूटर संस्था द्वारा प्रति वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाती है जिसमे क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कालेजो से कक्षा 6 से स्नातक तक के छात्र छात्राएं भाग लेते है जिसमे संस्थान द्वारा प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान पाए जाने वाले छात्र छात्राओं को विसेष इनाम की व्यवस्था की जाती है शेष छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र सहित उचित इनाम दिया जाता है इस बार नाइस कम्प्यूटर संस्थान द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 क्षेत्र के महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय डलमऊ में 6 अक्टूबर को करायी गयी।

जिसमे क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कालेज के 203 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसका रिजल्ट 20 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार तृप्ति यादव , श्रेया मौर्या ,प्रांजलि सिंह , विनीत सुक्ला , प्रभात साहू द्वतीय पुरस्कार में गुलसन , अवन्तिका चौधरी , विकास कुमार व तृतीय पुरस्कार में सूर्या यादव , अनामिका , श्वेता पाल तथा प्राची द्विवेदी एवं अन्य सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि योगेंद्र सुक्ला , नाइस कम्प्यूटर निदेशक शशिकांत , सुनील गुप्ता , अमित सिंह , अंजनी श्रीवास्तव , प्रमोद सोनकर सहित भारी संख्या में अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click