सामु. स्वा. केन्द्र के कर्मी के बाद अब उसकी माँ और पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव

31

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। सामु. स्वा. केन्द्र के कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अब उसकी मां व पत्नी भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है . पीडित कर्मचारी के दो छोटे बच्चे हैं . कोरोना पाजिटिव पेशेंट को कोविड केयर सेंटर भेजे जाने को लेकर बच्चों की देखरेख को लेकर सभी हलाकान हैं .

सामु. स्वा. केन्द्र कुलपहाड में कार्यरत एक कर्मचारी चरखारी में निवास करता है . जांच रिपोर्ट में कल उक्त कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया था . रविवार को पीडित कर्मचारी के चरखारी में रह रहे परिजनों का कोविड टेस्ट कराया गया . जांच में कर्मचारी की मां और पत्नी भी पाजिटिव पाई गई हैं. जिससे एक नया संकट खडा हो गया है क्योंकि उक्त कर्मचारी के दो छोटे छोटे एक व तीन साल के बच्चे हैं . तीनों पाजिटिव पेशेंट को कोविड केयर सेंटर पनवाडी भेजा जा रहा है. ऐसे में सवाल यह है कि उक्त दोनों बच्चों की परवरिश कौन करेगा . यदि बच्चे भी अपने माता पिता के साथ कोविड केयर सेंटर जाते हैं तो उनके भी संक्रमित हो जाने का खतरा है . सीएमओ डा.सुमन ने कर्मचारी को होम आइसोलेट करने की मांग खारिज कर दी थी.

सामु. स्वा. केन्द्र के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के बढते पाजिटिव मामलों से समूचा स्टाफ दहशत में आ गया है .

Click