साहब खाद मिल जाए बस, कोरोना से तो फिर मिल लेबे

104

रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली) । सलोन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को दरकिनार कर लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। नवीन कृषि मंडी समिति सलोन में स्थित इफ्को खाद सेवा केंद्र पर देखने को मिला है। खाद लेने के चक्कर में किसान सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।किसानों ने जहाँ दो गज की दूरी को तार तार कर दिया।वही बगैर मास्क लगाए लोग सैकड़ो की तादात में चिपक कर खड़े थे।हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से कई दफे दूरी पर उन्हें कतारबद्ध भी किया गया, परन्तु अधिकारियों के जाते ही उनकी दूरिया सिमटती रही।हालांकि एसडीएम सलोन ने कहा कि अब टोकन व्यवस्था से ही खाद का वितरण होगा।सलोन नगर के नवीन कृषि मंडी में सरकारी इफको खाद सेवा केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी।

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की बात यहां बेमानी साबित हो रही थी। सभी पर बस एक ही धुन सवार थी कि उन्हें उनके खेतों के लिए पर्याप्त खाद मिल जाये। खाद के लिए किसानों ने कार्यालय खुलने से पहले ही सूरज की पहली किरण निकलने के साथ ही लाइन लगा ली थी,ताकि उनका नंबर पहले आ जाये।वही खाद के लिए लाइन में अपने छोटे बच्चे को लेकर खड़ी महिलाओं ने बताया कि खाद की इतनी किल्लत है। फिर भी रोज बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।दो दिनों से रोज आती हु,लेकिन बगैर खाद दिए, खाद वाले बाबू वापस लौटा देते है।उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कोविड 19 के अंतर्गत शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन के तहत कई बार सेवाकेंद्र पर खाद लेने उमड़ी भीड़ को कतारबद्ध कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया है।सोमवार से लोगो को खाद लेने के लिए टोकन की व्यवस्था की जाएगी।जिससे लोगो को खाद भी उपलब्ध हो जाये।और इफको केंद्र पर लोगो की भीड़ ना उमड़े।वही लाइन लगाए एक व्रद्ध व्येक्ति से रिपोर्टस टुडे के संवाददाता ने पूछा कि दादा कोरोना से डर नही लगता है क्या तो व्रद्ध व्येक्ति का जवाब मार्मिक था व्रद्ध व्येक्ति ने कहा साहब खेत के लिए पहले खाद मिल जाये बस पहिले कोरोना से बादो मा मिल लेब अब इससे ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आज किसानों को अपने खेतो की कितनी चिंता है।

Click