सीओ व कोतवाल के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान

16

अयोध्या:——–
*61 दो पहिया,5 चार पहिया वाहनो का चालान*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)क्षेत्राधिकारी रुदौली व कोतवाल के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल के साथ भेलसर चौराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।यह सघन वाहन चेकिंग अभियान भेलसर रूदौली रोड,भेलसर मवई रोड सहित भेलसर आने जाने वाले सभी मार्गो पर चलाया गया।
चेकिंग अभियान की शुरुआत होते ही वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया जिनके पास लाइसेंस,बीमा व आरसी आदि नही था ऐसे लोगों का चालान किया गया और चार पहिया वाहन चालकों पर भी पुलिस की सख्ती देखने को मिली जिन लोगों ने सीट बेल्ट नही लगा रखी थी और बिना बीमा व बगैर लाइसेंस के पाए गए उनके विरुद्ध भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालान किया।इससे पूरे भेलसर चौराहा पर वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया लोग रास्ता बदलकर पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए इधर उधर भाग रहे थे।यह चेकिंग अभियान क्षेत्राधिकारी रूदौली एसपी तिवारी व कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय,उपनिरीक्षक हरिकेश यादव,उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव व महिला पुलिस कर्मियों सहित भारी पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस सम्बंध सीओ रुदौली एसपी तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्धों पर नज़र रखने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 61 बाइकों का और पांच चार पहिया वाहनों का चालान किया गया।

Click