सीबीएसई 10 वीं का परीक्षा परिणाम

12

आरबीपीएस के अंश पाठक  ने 96.4 फीसदी अंक हासिल कर पाया पहला स्थान।

व्योम अग्रवाल ने दूसरा व तन्मय नगरिया ने हासिल किया तीसरा स्थान।

दसवीं की परीक्षा में टाॅप टेन मेम लडकों ने मारी बाजी।

कुलपहाड ( महोबा ) , सीबीएसई की 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र अंश पाठक ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल के  ही छात्र व्योम अग्रवाल दूसरे एवं तन्मय नगरिया तीसरे स्थान पर रहे। व्योम अग्रवाल ने 95.2 एवं तन्मय नगरिया ने 94.6 फीसदी अंक हासिल किए।
                92.2 फीसदी अंकों के साथ श्रेया अग्रवाल एवं हर्ष विश्वकर्मा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। 91.8 फीसदी अंकों के साथ राशि गुप्ता ने पांचवां स्थान हासिल किया। जबकि छठवें स्थान पर एक साथ तीन छात्र काबिज हुए। पार्थ साहू , मोहित सक्सेना व निष्ठा सोनी तीनों छात्र – छात्राओं ने 91 फीसदी अंक हासिल किए। 90 फीसदी अंकों के साथ मनु भाई सातवें एवं 86.6 अंकों के साथ अनस अंसारी आठवें स्थान पर रहा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click