सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम

11

आरबीपीएस की स्वेच्छा ओझा ने 94.6 अंक हासिल कर पाया पहला स्थान।

छवि शर्मा ने दूसरा व प्राची मिश्रा ने हासिल किया तीसरा स्थान।

लडकियों ने टाॅप टेन में लडकों को पछाडा।

कुलपहाड ( महोबा ) , सीबीएसई की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रा स्वेच्छा ओझा ने 94.6 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल की ही छात्राएं छवि शर्मा दूसरे एवं प्राची मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। छवि शर्मा ने 92.2 एवं प्राची मिश्रा ने 91.6 फीसदी अंक हासिल किए।
                 अम्बुजा अग्रवाल ने 89 फीसदी अंकों के साथ चौथा, कार्तिकेय अग्रवाल ने 88 फीसदी अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। 87.6 फीसदी अंकों के साथ आयुष पटैरिया छठवें , 87.6 फीसदी अंक पाकर मो. ताज सातवें , 87 फीसदी अंकों के साथ काजल साहू आठवें , 86.6 अंकों के साथ अन्वेषा वर्मा नवें , 85.6 फीसदी अंकों के साथ कृतिका गोस्वामी एवं संदीप प्रजापति संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे।  83.4 फीसदी अंक पाकर श्रेया सिंह  ग्यारहवां स्थान पाने में सफल रहीं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click