“सुनो सुनो सुनो” डलमऊ कान्हा गोशाला का नया नियम, पैसा, भूसा दो तब गोशाला में होगी जानवरों की इंट्री

99

पैसा दो तभी गौशाला में रखें जाएंगे आपके जानवर

डलमऊ रायबरेली – पढ़ने में अजीब लगा होगा न कि गौशाला में जानवरों का देने का भी पैसा पड़ने लगा है जबकि वहा तो निशुल्क जानवर लिए जाते है लेकिन ऐसा नही है अब ,जी हां अगर आपको अपने जानवर को गौशाला में भेजना है तो आपको प्रति जानवर ₹500 व जानवरों के लिए भूसा, पुआल आदि का सहयोग देना ही पड़ेगा वरना आपके जानवरों को गौशाला में नहीं रखा जाएगा ,लोगो ने बताया कि यह फरमान डलमऊ के नगर पंचायत डलमऊ के अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी किया गया है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को अगर अपने पशुओं को कान्हा गौशाला में भेजना है तो प्रति जानवर ₹500,1000 व जानवरों के चारे के लिए भूसा, पुआल आदि की व्यवस्था देना पड़ेगा वरना आप अपना जानवर गौशाला में नहीं रख सकते ।देखा जाए तो सरकार की छवि को खराब करने के लिए नगर पंचायत द्वारा यह फरमान जारी किया गया है जिससे क्षेत्र के मजबूर किसान व अन्य नागरिक अपने पशुओं को गौशाला भेजने के लिए 10 बार सोचना पड़ रहा है यही आलम रहा तो क्षेत्र का किसान व अन्य नागरिक अपने पशुओं को आवारा छोड़ने के लिए मजबूर हो रहा है ।जो सड़को पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं या उनके द्वारा सड़क पर चल वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है वही इस मामले पर ईओ डलमऊ से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन रिसीव नही हो सका ।

1-पहला मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंजल का पुरवा का जहां से आये युवक ने बताया कि उसने गौशाला में गाय दी ,गाय देने के बाद उस गाय को अंदर करने के एवज में युवक से 900 रुपये वसूले गए ।

2-दूसरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बरारा ग्राम से आये श्यामलाल ने बताया कि वो अपना बैल लेकर आये थे जिसके एवज में उनसे 500 रुपये लिए गए है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click