गन्दगी से पटे और बजबजाते नाले के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।
नगर की स्वच्छता और सुन्दरता के लिये अभियान में जन भागेदारी करें, राघवेन्द्र।
लालगंज (रायबरेली) , नगर में समुचित साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत प्रशासन की आंखे खोलने के लिये जिला योजना समिति सदस्य राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने सेल्फी विद गार्बेज अभियान की शुरूआत कर पहली पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की। अन्य सभासदों ने कहा कि नगर की स्वच्छता और सुन्दरता के लिये अभियान में जन भागेदारी जरूरी है। गन्दगी से पटे और बजबजाते नाले के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर, इस्टाग्राम व ट्वीटर पर पोस्ट की गई है। पोस्ट को स्वच्छ भारत मिशन, पीएमओ आफिस, मुख्यमंत्री कार्यालय, नगर विकास विभाग और जिलाधिकारी को भी टैग किया गया है। अब देखना है कि सफाई के नाम पर भारी भरकम बजट खर्च करने वाली नगर पंचायत कानों में तेल डालकर बैठी रहती है या फिर सफाई व्यवस्था को गम्भीरता से लेती है।
सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि पूरे नगर की जल निकासी व सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होने अधिशासी अधिकारी से कई बार व्यक्तिगत रूप से अनुरोध भी किया। लेकिन अधिशासी अधिकारी के रूचि न लेने पर सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। बजबजाते व गन्दगी से पटे नाले की पहली तस्वीर सेल्फी विद गार्बेज स्लोगन के साथ सोशल मीडिया में साझा की गई है। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि कूड़ा करकट के साथ ही अतिक्रमण और आवारा पशुओं के साथ सेल्फी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जायेगी और उच्चाधिकारियों को टैग किया जायेगा। सेल्फी विद गार्बेज अभियान की शुरूआत पर सभासद दीपक मिश्रा, अतुल शर्मा व बबलू तिवारी ने कहा कि नगर की स्वच्छता और सुन्दरता के लिये अभियान में जन भागेदारी आवश्यक है। सभासदों ने नागरिकों से अभियान से जुड़ने की अपील की है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
सेल्फी विद गार्बेज मुहिम चलाकर वार्डो में सफाई कराने की मांग रखी
Click