चेन्नई लूटकांड का आरोपी सोने के बिस्कुट, जेवरात सहित गिरफ्तार

51

रायबरेली। कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेन्नई के एक घर में हुए लूट काण्ड के पांचों आरोपियों में से एक को दबोच लिया। पकड़े गये युवक के पास से 702 ग्राम सोना जिसमें 6 सोने के बिस्किट सहित अन्य कीमती जेवरात व कीमती पत्थर बरामद हुए हैं। मामले में कोतवाली पुलिस ने युवक के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक रोहित पुत्र जगदीश निवासी पूरे बिलास मजरे जमुरावां दो वर्ष पूर्व चेन्नई के एक धनाढ्य मुस्लिम परिवार में नौकरी करता था जहां पर उसने पूरे परिवार की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी एकत्र की।

कुछ दिनों तक वहां काम करने के बाद बाद वह काम छोड़ कर दिल्ली आ गया। जहां पर उसने कासगंज, एटा निवासी दोस्त अरूण पुत्र सत्यवीर को जानकारी दी और चोरी की योजना बनाई बीते 9 सितम्बर 2022 को रोहित, अरूण व अरूण के तीन अन्य मित्रों के साथ चेन्नई पहुंचकर मकान के पीछे वाले गेट से घर में घुसने के बाद तिजोरी तोडकर उसमें से सोने चांदी के जवेरात पार कर दिये। और चोरी के जेवरातों को पांचों ने बराबर बांट लिया।

रोहित अपने हिस्से के जेवरात को बेचने के लिए निकला था कि महराजगंज कोतवाल राजेश कुमार सिंह मय हमराही जितेन्द्र सिंह व सुभम यादव के साथ मोन में चेकिंग लगाने के दौरान मुखबिर की निशानदेही पर रोहित को अहिलाना मोड़ के पास दबोच लिया। जामा तलाशी के दौरान रोहित के पास से 6 सोने के बिस्किट 600 ग्राम, 1 सोने की जंजीर जिसमे 12 ग्रीन स्टोन लगे हुए , 12 लाल स्टोन जड़ी एक सोने की चेन, एक 17 ग्राम व एक 14 ग्राम की सोने की चेन एवं कलर स्टोन लगी 6 सोने की अंगूठी 29 ग्राम बरामद की।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के पास से लगभग 36 लाख रुपए से अधिक कीमत का लूट का सामान बरामद हुआ है। युवक के साथी व घटना में संलिप्त अनिल व उसके तीन साथियों के विरूद्ध चोरी छिनैती के दो मुकदमे दिल्ली में पहले से ही दर्ज हैं।

युवक व घटना में संलिप्त अरुण व उसके तीन साथियों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि चेन्नई पुलिस द्वारा भी लूटकांड के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। चेन्नई पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click