सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के बीच दुल्हन बनी लक्ष्मी

17

लॉकडाउन के बीच रीति रिवाज से हुई शादी

बाँदा—वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के कारण जहाँ लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही धार्मिक संस्थान भी बन्द है लेकिन कोरोना का कहर भी जोड़ो को शादी विवाह के बंधनों में बंधने से नही रोक पा रहा है। ऐसी ही एक शादी आज बाँदा में देखने को मिली जहाँ वर पक्ष और कन्या पक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शादी सम्पन्न करवाई । जिसमें वर पक्ष और कन्या पक्ष के 10-10 लोग शामिल हुए ।

गौरतलब है कि शहर के कटरा मुहल्ला निवासी स्वर्गीय मइयादीन की पुत्री लक्ष्मी की शादी भल्लू के पुत्र संतू के साथ तय हुई थी और समाजसेवी अमित सेठ भोलू व समाजसेवी काँग्रेस के नेता प्रदुम्न दुबे लालू ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज लक्ष्मी और संतू की शादी सम्पन्न करवाई । वर पक्ष में लड़के के पिता बारात लेकर आज कन्या पक्ष के दरवाजे पहुचे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लक्ष्मी और संतू की शादी वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न करायी गया। खास बात यह रही कि दोनों ही पक्षो ने सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क आदि का प्रयोग करते हुए शादी सम्पन्न करवाई ।इस विवाह समारोह को सम्पन्न कराने मे श्री शत्रुघ्न दुबे तथा सभासद श्री नीरज त्रिपाठी विषेश सहयोग रहा।

Click