सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ कार्डधारकों को राशन का वितरण

49

शिवगढ़ (रायबरेली)। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए ऐहतियातन देश में 21 दिन का लाख डाउन घोषित है इसके कारण किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की समस्या ना हो इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को समय से राशन वितरण करने के आदेश दिए। निर्देशानुसार पात्रों को राशन का वितरण प्रारंभ भी कर दिया गया है राशन वितरण के समय खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कुम्भी कोटेदार छेदा लाल ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार किसी भी हालत में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी सब को बारी-बारी से राशन दिया जाएगा किसी भी समय 4 से अधिक व्यक्ति एक साथ उपस्थित नहीं रहेंगे वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क एवं अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ होगा राशन का वितरण।कोटेदार प्रतिनिधि जितेंद्र ने बताया कि भीड़ एकत्र ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है बारी-बारी से बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगवाने का कार्य किया जा रहा है और शासन के निर्देशानुसार पात्रों को पूरा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

हरिओम मिश्र

Click