स्कूलों में शतरंज को बढावा देने के लिए गठित प्रांतीय समिति में महोबा के राकेश कुमार अग्रवाल शामिल

8

यूपीसीएसए के कानपुर में वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से तीन समितियां गठित।
महोबा , यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कानपुर में आयोजित 19 वीं वार्षिक आमसभा में शतरंज को स्कूली स्तर पर अभियान के रूप में शामिल कर बढा़वा देने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति में महोबा चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। चैस इन स्कूल अभियान के लिए गठित चार सदस्यीय समिति की घोषणा करते हुए यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व एआईएसएफ के उपाध्यक्ष ए के रायजादा ने बताया कि इस समिति में नोएडा के अतुल निगम , महोबा के राकेश कुमार अग्रवाल , शाहजहांपुर के विपिन अग्निहोत्री व बलिया के उमेश सिंह को शामिल किया गया है।

इसके अलावा संविधान निर्माण समिति एवं शतरंज को पूरे प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए रिसर्च एवं डेवलपमेंट कमेटी में प्रदेश के सह सचिव अजय कुमार मिश्र बांदा , विजय कुमार  वाराणसी एवं अश्विनी कुमार शुक्ला उन्नाव को समिति में चुना गया है। इसके पूर्व यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष डा. संजय कपूर ने अपना कार्यकाल पूरा होने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके स्थान पर आमसभा में सर्वसम्मति से कार्तिक कपूर को यूपीसीएसए को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश के जिन जिलों में डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन की इकाई गठित कर सभी 75 जिलों में शतरंज को बढावा देने का फैसला लिया गया। आम सभा में प्रदेश के 51 जिला इकाईयों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click