स्कूल तथा इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों-छात्राओं का सम्मान समारोह

12

क्षेत्राधिकारी अयोध्या,डा0 श्री राजेश तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षा में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों/छात्राओं का सम्मान समारोह में किया उत्साहवर्द्वन
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर, अयोध्या में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षा में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में टॉप-10 छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ श्री राजेश कुमार तिवारी (क्षेत्राधिकारी अयोध्या), अध्यक्ष श्री राजकुमार दास (अधिकारी श्री रामवल्लभाकुंज), डॉक्टर श्री अनिल कुमार मिश्र (प्रबंधक),श्री अवनि कुमार (प्रधानाचार्य) तथा पूर्व छात्र श्री महंत भास्कर अधिकारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया I
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अयोध्या डॉ श्री राजेश तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती का यह विद्यालय छात्रों कथा अयोध्यावासियों के लिए ईश्वर के द्वारा दिया हुआ हुए वरदान के रूप में सिद्ध हो रहा है I जो शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को प्रदान कर रहा है I उन्होंने कहा कि यदि हम विनम्रतापूर्वक अपने लक्ष्य को पाने का निरंतर प्रयास करते हैं तो हमें सफलता अवश्य ही मिलेगी Iकार्यक्रम अध्यक्ष अधिकारी श्री राजकुमार दास ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अर्जुन के समान हमें चिड़िया की आंख दिखाई देनी चाहिए और जब तक हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त ना हो तब तक सकारात्मक दिशा सतत परिश्रम करते रहना चाहिए I प्रबंधक डॉ श्री अनिल कुमार मिश्र ने भैया बहनों तथा आचार्य बंधुओं को इस सफलता के लिए बधाई दिया I सम्मान प्राप्त करने वाले भैया बहनों में विद्यालय गरिमा आस्था चौधरी तथा विद्यालय गौरव अर्पित पटेल रहे I पुरस्कार प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के भैया/ बहन क्रमश: शालिनी पांडे, मृणालिनी त्रिपाठी, श्रद्धा तिवारी, आरती यादव, सीता यादव ,मीनाक्षी पांडे ,प्रियांशी मोदनवाल, नीलम पांडे, सत्यम पाठक, राजकर्ष पांडे, तथा दीपक तिवारी रहे इसी प्रकार इंटरमीडिएट में पुरस्कार प्राप्त करने वाले भैया/बहनों में संजना चौधरी, प्राची शर्मा, मैथिली द्विवेदी, सौम्या पांडे, समीक्षा मिश्रा, गार्गी पांडे ,लक्ष्मी सिंह ,सौरभ चौधरी, तथा प्रिंस मोदनवाल रहेI
आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवनि कुमार शुक्ल ने तथा संचालन छात्रा साक्षी तिवारी तथा छात्र अक्षांश शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया कियाI
स्वागत भाषण पूर्व छात्र श्री महंत भास्कर अधिकारी ने दिया I इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री लल्ला सिंह, श्री रामजी मिश्रा, श्री मुकेश तिवारी ,श्री अरविंद पांडे, श्री परमात्मादीन, श्री उत्तम कुमार, श्री ज्योति तिवारी, उर्मिला शुक्ला, सीमा पांडे ,कृष्णानंद तिवारी, रामउजागर त्रिपाठी तथा घनश्याम सिंह उपस्थित रहे I

Click