राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। चार दिन पहले नगर में आई भीषण आँधी में धराशाई हुए बिजली के खंभे और तार आज भी सडक पर औंधे पडे हुए हैं जो दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। फिर भी बिजली विभाग उदासीन बना हुआ है।
गौरतलब है कि गत 3 मई को नगर में आई भीषण आंधी व बारिश के कारण बिजली के दो खंभे टूट गए थे और बिजली के तार सडक के इर्द गिर्द उलझे नीचे पड़े हुए हैं। और कुछ तार पेड़ों से झूल रहे हैं।
विद्युत विभाग की अनदेखी से ऐसा लगता है जैसे वह दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है।जबकि खंभे ( पोल ) को टूटे चार दिन बीत गए हैं।क्या विद्युत विभाग कोई अनहोनी का इंतजार कर रहा है। क्योंकि ग्यारह हजार की लाइन कभी भी अपना विकराल रूप धारण करके आम जन मानस या किसानों एवं सड़क पर निकल रहे राहगीरों को मौत के घाट उतार सकती हैं। अगर विद्युत विभाग सचेत होकर लाइन को विधिवत तरीके से सही नहीं करायेगा तो बड़ी अनहोनी हो सकती है क्योंकि टूटे हुए तार जमीन में पड़े हुए हैं। विभाग को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त विद्युत तारों और खंभो को सही कराकर लोगों को आपूर्ति पहुंचाने की जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए। जिससे कि लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को राहत मिल सकें और समस्याओं से ना जूझना पड़े और खेतों पर रेन बसेरा कर रहें किसानों को अंधेरे में रात न गुजारनी पड़े।