कौशाम्बी| जनपद के पुलिस लाइन में तैनात फालोवर के दूसरे बेटे अमन की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका इलाज प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल में किया जा रहा है। मौत की खबर मिलने के बाद एक के बाद एक हुयी दो मौतों ने परिवार में मातम पसरा है।
गौरतलब है कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के सिरचनपुर गांव निवासी शम्भू प्रसाद पुलिस लाइन में फालोवर के पद पर तैनात है। शनिवार की शाम शम्भू के दो बेटे पवन और अमन ने लॉक-डाउन के दौरान शराब न मिल पाने के चलते कही से स्प्रिट लेकर उसका सेवन कर लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ गयी और वह अचेत होकर घर के कमरे में गिर गए। शम्भू ने देर शाम बेटो की हाल खबर लेने के लिए फोन लगाया। कई बार घंटी जाने के बाद भी फोन उठाने पर वह रात 10 बजे घर पंहुचा। घर में बेटे पवन व् अमन को अचेत देख शभु के होश उड़ गए। पुलिस को सूचना देकर वह एम्बुलेंस की मदद से पवन व् अमन को जिला अस्पताल लेकर पंहुचा। अस्पताल में इलाज के दौरान पवन ने डीएम तोड़ दिया। अमन की बेहद नाजुक हालत देख डाक्टरों ने उसे देर रात प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी आज इलाज के दौरान शाम मौत हो गई।
पवन की मौत का सदमा झेल रहे परिवार को अमन की मौत की जानकारी मिलते ही मातम पसर गया। पुलिस ने पवन व् अमन की लाशो का पोस्ट मार्टम कर उन्हें परिवार वालो को सौप दिया है। फालोवर शम्भू ने बताया कि वह अपने बेटो से हमेशा नशा न करने को कहता था, लेकिन उन्होंने कभी उसकी बात नहीं मानी। आज बेटो की लाशे सामने है किससे जाकर अपना दुःख कहु। मेरी तो दुनिया की उजड गई है।
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि लाशो के पोस्ट मार्टम में बिसरा प्रिजर्व किया गया है। रिपोर्ट आने पर ही स्पस्ट तौर पर बताया जा सकता है कि मृतक ने कीटनाशक पिया जा या फिर नशे के रूप में किसी और पेय का प्रयोग किया था। फिलहाल मंझनपुर पुलिस को मामले के हर पहलू पर जाँच किये जाने के निर्देश दिए गए है।
Click