स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महाराजगंज के छात्र छात्राओं ने ली भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की शपथ

44

शुक्रवार को विद्यालय स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महाराजगंज में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाली धनराशि सन्मार्गी तरीके से खर्च हो तो भारत की जी.डी.पी. 2 से 3 प्रतिशत बढ़ जायेगी। अतः हम सभी के जीवन का उद्देश्य राष्ट्र ही सर्वोपरि रहे। उन्होंने कहा कि आप सभी एक श्रेष्ठ विद्यालय के छात्र हैं, जिनका आधार नैतिक आचरण युक्त जीवन शैली है। मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र सिंह ने छात्र प्रतिनिधि के नाते कन्या भारती की अध्यक्ष छात्रा शिवांकी मौर्या एवं छात्र संसद के प्रधानमंत्री अश्वनी अवस्थी के साथ समस्त विद्यालय परिवार भगिनी को राष्ट्र जीवन के प्रति ईमानदार रहते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष के उद्देश्य से ईमानदारी एवं पारदर्शिता की शपथ दिलाई। ”जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा।
ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूँगा “
सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा।
जनहित में कार्य करूँगा।
अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा।
भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना उचित एजेंसी को दूंगा।
इस प्रकार से सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त आचार्य परिवार ने शपथ ली। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय रायबरेली के प्रबंधक सुमन्त कुमार सिंह,अंकिता श्रीवास्तव प्रबंधक एवं जनार्दन लाल श्रीवास्तव प्रबंधक महराजगंज शाखा व संदीप मौर्य सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click