महोबा , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में प्राचार्य प्रोफेसर आनंद गोस्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई का तृतीय एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत शिविरार्थियों को मतदाता दिवस 25 जनवरी के पूर्व दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने मतदान हेतु शपथ दिलाई। इसके पश्चात मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने जन सामान्य को जागरूक किया गया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर आनंद गोस्वामी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रुचि जायसवाल एवं हरिओम सिंह वर्मा के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवको ने श्रमदान करके महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं पॉलिथीन रहित बनाया। कार्यक्रम में सभी शिविरार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इनमें अफशा , फातिमा , दिव्यांशु नितिन ,शिवम , शिवानी ,जूली, संध्या आदि स्वयंसेवकों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर वरिष्ठतम् प्राध्यापक प्रोफेसर उमाशंकर त्रिपाठी डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ मंजू सिंह, डॉ रितु चतुर्वेदी ,डॉ सुमन सिंह , डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता , डॉक्टर एनके सोनी, आलोक, भानसिंह, गजेंद्र, अनुपम, राजचंद , सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके महाविद्यालय परिसर को बनाया स्वच्छ एवं पॉलीथिन रहित
Click