लालगंज(रायबरेली)!विकासखंड सरेेनी स्थित लखनापुर ग्राम पंचायत के आधा दर्जन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय शहीद स्मारक परिसर में प्रदर्शन किया व काम मांगा।मालूम हो कि इस गांव में सात महिला स्वयं सहायता समूह हैं,जिसमें प्रतिभा समूह,जय दुर्गे माता समूह,साक्षी आजिविका समूह,जय माँ अम्बे समूह,सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह,लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह आदि शामिल हैं।इनमें से गीता देवी,रामावती,सावित्री,कमलेश कुमारी कल्पना आदि महिलाओं का कहना है कि गांव के किसी एक समूह को काम देने के बजाय 6-6 महीने में बारी-बारी से हर समूह को बिना किसी भेदभाव के काम मिलना चाहिए।मनरेगा के तहत मेड़बन्दी व तालाब खुदाई के काम गांव में जारी रखने चाहिए ताकि वे मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण व उन्हें बेहतर शिक्षा दिला सके!महिलाओं ने यह भी मांग की,कि गांव के सबसे बड़े तालाब लवांगी तालाब (लगभग साढ़े तीन बीघा) के चारों ओर से अतिक्रमण हटवाकर बरसात बाद इसे अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें भरपूर काम मिल सके व गांव के पशुओं को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके।महिलाओं का यह भी कहना है कि यह तालाब प्राचीन तालाब है।शादी ब्याह के मौके पर इसी तालाब की मिट्टी शगुन के तौर पर लिए जाने की परंपरा है,किन्तु चारों तरफ गंदगी व अवैध कब्जों के चलते यहाँ से मिट्टी लेना भी मुश्किल हो गया है।प्रदर्शन में शामिल महिलाओं में पूनम देवी,सविता देवी,दुर्गा देवी,रामरानी,सताना,आभा देवी,मालती,रामरती,फूलमती आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Click