समाज सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं- राहुल भदौरिया
रायबरेली। ईश्वर का दूसरा स्वरूप नेत्र ज्योति प्रदान करना है। समाज सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। दुनिया में अच्छा देखने के लिए नेत्र ज्योति आवश्यक है।
कस्बे के बाईपास रोड स्थित डिवाइन लाइट इंग्लिश स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में स्वर्गीय उमानाथ गुप्त की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र ज्योति यज्ञ शिविर में मुख्य अतिथि श्री फाउंडेशन की चेयरमैन समाज सेवी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने उक्त विचार प्रकट किए। श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि कोई भूखा ना रहे यह आंखों का संदेश है। बच्चों मैं संस्कार ही उसे महान बनाते हैं। मानव जीवन मिला है तो सत्कर्म अवश्य करें तभी मोक्ष प्राप्त होगा। समाज के लिए कुछ करने के लिए मानव को सदैव तत्पर रहना चाहिए।
समारोह की विशेष अतिथि ब्रह्मा कुमारीज की जान्हवी बहन ने कहा कि नूर नहीं तो जहांन नहीं नेत्र ज्योति के साथ ज्ञान ज्योति बढ़ानी चाहिए तभी समाज का कल्याण होगा। सुखद यात्रा के लिए परमात्मा की शक्ति होना आवश्यक है। संस्कार से ही संसार स्वस्थ व प्रसन्न बनेगा तभी बैसवारा की यह महान आत्माएं सहज व पुण्य बनेंगी। यह मानव जीवन सौभाग्यशाली है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मानव को सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। मानव को जीवन दर्शन कराने में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का अहम योगदान है।
निशुल्क नेत्र ज्योति यज्ञ शिविर में एक सैकड़ा मरीजों का पंजीकरण हुआ जिनकी आंखों की जांच पड़ताल डॉ राम अवतार पाठक व उनकी कुशल डॉक्टरों की टीम की देखरेख में करने के पश्चात 50 मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट बस द्वारा भेजा गया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती पूजन व स्वामी रणछोड़ दास जी के पुष्पाअर्चन से हुआ समारोह का सफल संचालन समाजसेवी अनिल गुप्ता ने किया।
वहीं आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्थान के संरक्षक प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा व अध्यक्ष उमेश चंद्र श्रीवास्तव सचिव अनिल गुप्ता ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजक रविंद्र गुप्ता ने किया।
समारोह में समाजसेवी सुधा द्विवेदी ने नेत्र ऑपरेशन के लिए जाने वाले सभी मरीजों को कंबल प्रदान कर सुखद व कल्याणकारी यात्रा की मंगल कामना की।
इस अवसर पर मुकेश गुप्ता सरोज गुप्ता अनिता गुप्ता आरती गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया करुणा शंकर यादव राहुल गुप्ता शोभा बाजपेई कुसुम लता रामपति पाल अनूप सिंह हरि शंकर श्रीवास्तव पुष्प मित्र शर्मा काशिफ खान विनोद तेजूआदि का विशेष योगदान रहा।
- संदीप कुमार फिजा