स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़े ही हरसोल्लास के साथ मनाया गया

91

महराजगंज रायबरेली , महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़े ही हरसोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों का संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बताया कि स्वामी विवेकानंद 12 जनवरी 1863 को पिता विश्वनाथ दत्त माता भुवनेश्वरी देवी के कोख से कोलकाता के कायस्थ परिवार में अवतरण हुआ था आपने रामकृष्ण परमहंस को गुरु के रूप में स्वीकार किया 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया। आपके विचारों में खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। शिक्षा का लक्ष्य मनुष्य निर्माण करना है शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालकों के व्यक्तित्व का संतुलित विकास करते हुए उन्हें संघर्ष में जीवन की बधाओ का सफलतापूर्वक समाधान करना सीखा दे। इस अवसर पर नीरू बाजपेई,गिरजा शुक्ला ,राजीव मिश्रा ,सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा ,सुरेंद्र, मंजू ,अनुपम, लक्ष्मी ,ज्योति जयसवाल ,ज्योति सिंह ,सरिता, शालिनी, साधना ,फातमा सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click