स्वास्थ्य विभाग में भी संक्रमण का कहर

9

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बाँदा—जिले का स्वास्थ्य विभाग भी संक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहा है,शुक्रवार को जिला अस्पताल की रिपोर्ट में 40 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, वही मेडिकल कॉलेज में 10 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं, सीएमओ ऑफिस में भी दो व्यक्तियों के संक्रमित होने की खबर है।उधर ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी में, भी स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं। शुक्रवार को संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में 75 महिलाएं हैं और 10 बच्चे शामिल हैं। नए मरीजों को मिलाकर संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या 9712 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाना अति आवश्यक है। होम क्वारेंटाइन होने पर अपने आप को परिवार वालों से दूर रखें। एक कमरे में रहें और किसी से मुलाकात न करें। यह परिजनों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है। जो लोग किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकल रहे हैं, वह भी भीड़भाड़ से दूर रहें। दो गज की दूरी का विशेष ख्याल रखें।

Click